JPSC Scam- जेपीएससी घोटाले में इन अधिकारियों के खिलाफ हुई है चार्जशीट, पढ़ लीजिए पूरी लिस्ट एक जगह; अब होगा एक्शन

राज्य ब्यूरो, रांची। JharkhandNews: रांची स्थित सीबीआइ की विशेष अदालत में जेपीएससी प्रथम सिविल सेवा नियुक्ति घोटाले में सीबीआइ ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। सीबीआइ ने शनिवार को जेपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष डा. दिलीप प्रसाद, तत्कालीन वरीय सदस्य गोपा

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

राज्य ब्यूरो, रांची। JharkhandNews: रांची स्थित सीबीआइ की विशेष अदालत में जेपीएससी प्रथम सिविल सेवा नियुक्ति घोटाले में सीबीआइ ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। सीबीआइ ने शनिवार को जेपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष डा. दिलीप प्रसाद, तत्कालीन वरीय सदस्य गोपाल प्रसाद सिंह, सदस्य राधा गोविंद सिंह नागेश, शांति देवी, परीक्षा नियंत्रक एलिस उषा रानी के अलावा अपर समाहर्ता रैंक के अधिकारी सहित 37 के खिलाफ जांच पूरी करते हुए चार्जशीट दाखिल की है।

loksabha election banner

सीबीआइ ने दो जेलर और डीटीओ पर भी चार्जशीट दाखिल की

सीबीआइ ने दो जेलर और डीटीओ पर भी चार्जशीट दाखिल किया है। चार्जशीट में 25 से 30 ऐसे आरोपित हैं, जो जेपीएससी की परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर अफसर बने हुए हैं। सीबीआइ ने इस मामले में करीब 12 साल बाद चार्जशीट दाखिल की है। मामले में अब अदालत आठ मई को चार्जशीट पर संज्ञान ले सकती है। संज्ञान लेने के बाद चार्जशीटेड आरोपितों के खिलाफ समन जारी किया जाएगा।

हाई कोर्ट के आदेश पर हुई सीबीआइ जांच

प्रथम और द्वितीय जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सामने आया था। इस मामले को लेकर झारखंड हाई कोर्ट ने 2012 को सीबीआइ जांच का आदेश दिया, जिसके बाद हाई कोर्ट ने नियुक्त पदाधिकारियों के वेतन पर रोक लगा दिया था। हाई कोर्ट के इस फैसले को चुनौती दी गई।

सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी थी

इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने राहत देते हुए हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी थी। इस मामले में बुद्धदेव उरांव की ओर से हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। छह अप्रैल को सुनवाई के दौरान प्रार्थी की ओर से कहा गया है कि 12 साल से अधिक समय के बाद भी सीबीआइ ने जांच पूरी नहीं की। इस पर सीबीआइ ने अदालत को बताया था कि गड़बड़ी मामले की जांच अब तक जारी है। इसी मामले में सीबीआइ ने चार्जशीट दाखिल किया है।

यह भी पढ़ें

Nitish Kumar: नीतीश कुमार तो ऐसे न थे! मुस्लिम वोट बैंक पर आरजेडी को खूब सुनाया; सियासत तेज

Tejashwi Yadav: दर्द से कराह रहे तेजस्वी ने दिया भावुक संदेश, हेल्थ पर दी ताजा जानकारी; क्या आज करेंगे रैली?

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

लोकसभा चुनाव: पांचवें चरण की 49 सीटों पर थमा प्रचार... अमेठी, रायबरेली और सारण समेत इन VIP सीटों पर रहेगी नजर

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now